प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको मौजा बोरवापानी टोला में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की अनुशंसा पर कूल्ही मुड़ा स्थित स्थल पर डीप बोरिंग कराया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress party के पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि वहां के ग्रामीणों की मांग एवं पेयजल समस्या को देखते हुए डीप बोरिंग कर इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मुहल्ले में एक और बोरिंग कराने की जरूरत है। मौके पर दीनाराम टुडू, विजय टुडू सहित अनेकों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
468 total views, 1 views today