एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन बेरमो जोन-07 की ओर से 9 अगस्त को अग्रसेन भवन फुसरो में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व एसोसिएशन के बेरमो अध्यक्ष मदन कुमार ने किया। आयोजन में 83 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घघाटन एसोसिएशन के बोकारो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार व उनकी धर्म पत्नी रेखा देवी ने विधिवत फीता काट कर किया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के बोकारो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, धनबाद जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी ने कहा कि परस्पर रक्तदान करने से रक्तदाता का कैंसर, हेपेटाइटिस तथा हार्ड अटैक जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही वह रक्त दूसरे मरीजों के जान बचाने में काम आता है। वक्ताओं ने कहा कि किसी की जान बचाना एक ईश्वरीय कार्य है।
टेंट डिलर वेलफेयर एसोसिएशन के सलाहकार लाखेश्वर प्रसाद महतो, सलाहकार सतेंद्र शर्मा, डेकोरेटर्स एसोशियशन बेरमो जोन-07 के बेरमो अध्यक्ष मदन कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है।
इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। कहा गया कि रक्तदान एक जीवन देने वाली गतिविधि है, जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है। इसलिए जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है। इससे रक्दाताओं के सेहत को कोई नुकसान नहीं होगा।
इस दौरान अतिथियों ने आयोजनकर्ताओ की इस नेक प्रयास के लिए भूरि भूरि सराहना की। रक्तदान शिविर में केएम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर चास के डॉ एचके सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बादल तुरी, हेंमत कुमार, सन्नी कुमार, राजीव कुमार, हरीश कुमार, रवि कुमार नायक तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ यू मोहंती के द्वारा रक्त संग्रह किया गया। शिविर में कुल 83 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के सचिव पिंटु नायक, कोषाध्यक्ष इजहारूल हक, उप कोषाध्यक्ष संतोष महतो, प्रेम रवानी, मनोज कुमार, राजेश भारती, योगेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार, वैजू मालाकार, प्रेम रवानी, मुकुंद महतो, रीतवरन गुप्ता, संतोष महतो, महेंद्र कुमार, जितेंद्र, संजय, प्रितम गुप्ता, सनोज कुमार, सतेंद्र कुमार, सुरज, सोनू आदि का अहम योगदान रहा।
134 total views, 1 views today