महान सपूत को जन्म देने वाले माता पिता को कोटि-कोटि नमन-रंजीत कुमार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा (Blood man Harbans Singh Saluja) जैसे महान सपूत को जन्म देने वाले माता पिता को कोटि-कोटि नमन करता हूं। उक्त बातें बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने 7 अप्रैल को कहीं।
बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन (Bokaro district Decorators Association) के आठवें वार्षिक महाधिवेशन में जो बीते माह 28 मार्च को बोकारो में संपन्न हुआ। उसमें झारखंड के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सलूजा को यह सम्मान मुख्य अतिथि झारखंड टेन्ट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील वर्मा के कर कमलों द्वारा दिया गया। वर्मा ने ब्लड मैन सलूजा के सेवा कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।
झारखंड टेन्ट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विकास चंद्र मिश्रा ने सलूजा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान के रूप में सलूजा द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है, क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा दान है जिससे हम किसी की टूटती हुई सांसों को बचा सकते हैं।
इस महाधिवेशन में झारखंड टेन्ट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जसबीर सिंह सलूजा, लखेश्वर महतो, राजेश कुमार भारती, मनोज कुमार, योगेंद्र प्रसाद सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।
532 total views, 1 views today