धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में स्थित बिष्णुगढ़ के गलियों में गंदे पानी गलियों की सड़कों पर बेतहाशा बहाया जा रहा है। इसे लेकर अख़बार माध्यम से एक मुहिम चली। जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी ली।
अंततः छठ महापर्व को देखते हुए 27 अक्टूबर को विष्णुगढ़ गोला चौक में चेडरा मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विष्णुगढ़ के अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि पानी बहाने वालो को चिह्नित किया जाय और उनके विरुद्ध लिखित सूचना थाना में दी जाय। जिससे उनलोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।
निर्णय के पश्चात उपस्थित गणमान्य जनों की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा विष्णुगढ़ की गलियों की सफाई की गई।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा विनय कुमार, वरुण कुमार, पिंकी चौरासिया, संयुक्ता देवी, बसंती देवी, राजेश सोनी, विकास कुमार रविदास, संदीप कुमार कसेरा, सुधीर कुमार कसेरा, कुणाल गोस्वामी इत्यादि भारी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today