एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी की बैठक 28 जुलाई को आयोजित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में सैकड़ो वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया।
नगर परिषद क्षेत्र ताजपुर स्थित कॉलेज मैदान में आयोजित विस्तारित बैठक की अध्यक्षता ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने की। जिला सचिव आसिफ होदा के पर्यवेक्षण एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आतिथ्य में बैठक हुई।
बैठक से आगामी 1 से 7 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलाकर नगर-प्रखंड क्षेत्र में एक हजार वृक्षारोपण करने, एक हजार नौजवानों को आरवाईए का सदस्य बनाने, बिजली संकट को लेकर आंदोलन तेज करने, आगामी 9 अगस्त को खाली पदों पर बहाली को लेकर प्रतिरोध मार्च निकालने समेत अन्य संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
मौके पर नौशाद तौहीदी, मो. क्यूम, मनोज साह, विजय कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, वाहीद होदा, मो. नूरैन, अरशद कमाल बबलू, परवेज कलीम, बिरजू कुमार, मो. मुन्ना, मो. शकील, मो. सज्जाद, मो. कादीर, मो. अबु बकर आदि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार युवा विरोधी है। उन्होंने कहा कि देश एवं राज्य में लाखों-लाख पद खाली है, लेकिन सरकार के पास बहाली की कोई योजना नहीं है। कहा कि ताजपुर में थाना, प्रखंड, अंचल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसी स्थिति में युवाओं को संगठित कर बड़े आंदोलन में जाना होगा।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आगामी 22 अगस्त को अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील आरवाईए कार्यकर्ताओं से की।
117 total views, 1 views today