एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाकपा माले पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की एक बैठक 13 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें भाकपा माले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
कथारा माले कमिटी की बैठक में कहा गया कि आगामी 22, 23 एवं 24 अप्रैल को बोकारो स्टील सिटी में संपन्न होने जा रहे माले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर लग जाना है। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश में साम्प्रदायिक उन्माद पैदा कर देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। सारे कानून और नीतियां कॉरपोरेट घरानों के हित में बनाई जा रही हैं। श्रम कानूनों को प्रबंधन पक्षीय बनाईं जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को एमएसपी का वादा कर धोखा दिया गया है।
देश के जल, जंगल, जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा कराया जा रहा है। झारखंड में भी कॉरपोरेट घरानों की गृद्ध दृष्टि लगी हुई है। कहा गया कि यहां भी अडाणी पूर्व की तरह जंगल और आदिवासियों की जमीन लूटना चाहता है। झारखंड के गोड्डा के बाद अब टंडवा में जमीन छीनने की कोशिश कर रहा है, जिसका वहां के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
वक्ताओ द्वारा कहा गया कि आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में आदिवासियों के लिए पेसा कानून लागू करने की मांग की जाएगी। स्थानीय नीति को स्पष्ट करना जरूरी है तथा इसके द्वारा रोजगार की गारंटी की मांग की जाएगी, जिससे झारखंडी युवाओं का पलायन रोका जा सके। बैठक में कहा गया कि आयोजित सम्मेलन में शामिल होनेवाले प्रतिनीधियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था बोकारो जिला कमिटी को करना है। इसके लिए बेरमो कोयलांचल से 70 हजार रुपये चंदा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एक्टू के राज्य अध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य विकाश कुमार सिंह, एक्टू राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर गोप, माले जिला कमिटी सदस्य बालेश्वर यादव, बालगोविंद मंडल, बेरमो लोकल कमिटी सदस्य उत्तम कुमार, धनेश्वर यादव, चीनालाल तूरी, अजय रविदास, केडी मिस्त्री, राजदेव चौहान, हीरालाल कमार, जगदीश राम, हरिशंकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
42 total views, 5 views today