एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इनौस की 25 दिसंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बैठक में जनवरी माह में सरायरंजन में जिला सम्मेलन एवं फरवरी माह में बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) का समस्तीपुर जिला सम्मेलन आगामी 7 जनवरी को सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर पंचायत भवन परिसर में आयोजित व भाकपा माले के पटना में 16 से 20 फरवरी तक होने वाले 11वें महाधिवेशन और 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली को लेकर बैठक किया गया।
लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली की तैयारी के सिलसिले में 25 दिसंबर को ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद के मो. कलीम परवेज के निवास स्थान पर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता इनौस के प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज, पर्यवेक्षण इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार और जिला सचिव आसिफ होदा ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे।
बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, आगामी 7 जनवरी को इंकलाबी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन गंगापुर पंचायत भवन पर करने, भाकपा माले का बिहार के पटना में 16 से 20 फरवरी तक होने वाली 11वें महाधिवेशन तथा 15 फरवरी को गांधी मैदान पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली की तैयारी, सदस्यता अभियान, कोष संग्रह समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि मोदी राज में हमारे देश के लोकतंत्र पर चौतरफा हमला हो रहा है। देश के नाम पर देश की जनता के ही बड़े हिस्से को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कारपोरेट घराने खासकर अडानी, अंबानी देश में फासीवादी मुहिम का नेतृत्व करनेवाली ताकतों आरएसएस व भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं।
वे भाजपा को सरकार में बनाये रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। बदले में भाजपा देश की नीतियों में बदलाव लाकर और संस्थाओं पर दबाव डालकर कीमती प्राकृतिक संसाधनों समेत सार्वजनिक इलाके की तमाम संस्थाओं को उनके हाथों गिरवी रख रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश के लिए सचमुच एक विपदा बनकर सामने आई है। हमे पूरे देश में यह संदेश देना है कि भारत में फासीवाद के खिलाफ लड़नेवाली ताकतें मौजूद हैं। हमें अपने सम्मेलन व भाकपा माले का महाधिवेशन को जनान्दोलनों के उत्सव में बदल देना है।
उन्होंने कहा कि उत्साह के बिना उत्सव पूरा नहीं हो सकता। इसलिए नौजवान कतारों में उत्साह का संचार होना चाहिये। इंकलाबी नौजवान सभा का सम्मेलन और भाकपा माले की रैली व महाधिवेशन में हमें नया रिकॉर्ड बनना होगा। इसके लिए जनता के ज्वलन्त सवालों महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के सवाल को प्रमुखता से उठाना होगा।
वक्ताओं द्वारा बैठक में कहा गया कि आगामी 7 जनवरी का इंकलाबी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन जब व्यापक नौजवानों का सम्मेलन और 15 फरवरी की लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली जब सब लोगों की रैली बन जाएगी तभी बिहार में महागठबंधन की नीतीश सरकार भी भाजपाई तर्ज पर चलना बन्द कर देगी। उसे वैकल्पिक रास्ता चुनना होगा।
कहा गया कि हमें इंकलाबी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन और पार्टी महाधिवेशन की तैयारी के लिए व्यापक प्रचार और इसके लिए धन संग्रह के काम को भी एक नये जुनून से लैस होकर करना होगा, तभी हम अपने दिवंगत नेताओं कॉमरेड विनोद मिश्र और कॉ राम नरेश के सपनों को पूरा कर पाएंगे।
बैठक में मोहम्मद चांद, अशरफ जमाल डबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद सकील, टहलू सदा, मोहम्मद दुलारे, अर्जुन कुमार, मो. कयूम मुन्ना, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. एकरामुल खान समेत कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये।
154 total views, 1 views today