एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी एरिया ने 13 सितंबर को ठेका मजदूरों के समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने की।
आयोजित बैठक में ठेका मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर गेट मीटिंग करने एवं प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल सीकेएस द्वारा ठेका मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 15 से 18 सितंबर के बीच सीसीएल के सभी क्षेत्रों में गेट मीटिंग एवं 19 सितंबर को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालयों पर धरना- प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में शामिल मुख्य मांगे ठेका मजदूरों को उचित सुविधा हेतु हाई पावर कमिटी (एचपीसी) लागू कराना, ताकि ठेका कामगरों के परिवारों का सर्वांगीण विकास हो सके। इनका मानदेय बैंक खाता के माध्यम से भुगतान, सीएमपीएफ की कटौती, पेंशन आदि शामिल है।
बैठक में प्रभारी आर इग्नेश, बुधन नोनिया, शाहनावज़ खान, राजेश पासवान, बीरेन्द्र गुप्ता, अजय सिंह, शशि, जितेंद्र प्रसाद, फूलचंद किस्कू, रंजन सिंह, जितेंद्र कुमार, सोमनाथ मिश्रा, अरबिंद ठाकुर, प्रमोद गौतम, हीरालाल रविदास, नुनुचंद महतो, भुनेश्वर यादव, भोला राम, जमुना नोनिया आदि शामिल थे।
123 total views, 1 views today