प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की सप्ताहिक बैठक 11 अगस्त को आयोजित किया गया। बैठक में ट्रस्ट के पचास से अधिक सदस्य गण शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अजीत रविदास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष रविदास सहित उपाध्यक्ष सावित्री देवी, सचिव अंजु देवी, राजकुमार उर्फ कुंवर रजवार, जितेंद्र घासी, कमली देवी, सीता देवी आदि ने अपने विचार रखे। मौके पर पच्चास से अधिक ट्रस्ट की महिला सदस्या उपस्थित थी।
182 total views, 1 views today