ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। चित्रगुप्त पूजा मनाने को लेकर हजारीबाग के मंडई कला, लाला मोहल्ला स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में एक नवंबर को कायस्थ परिवार का वार्षिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमेश प्रसाद सेवानिवृत्त सीजीएम ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से पूजा कार्यक्रम सरकारी निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पूजा करने एवं उसके सफल आयोजन में सबो की भागीदारी की बात कही गई। बैठक में अजीत कुमार, उदय प्रसाद, सुशील कुमार, ज्ञानेश्वर प्रसाद, अविरल बिहारी लाल, गौरव सहाय, राजीव रंजन, आशुतोष प्रसाद, प्रणय सिन्हा, ब्रजेश किशोर प्रसाद, श्याम कुमार, राज कुमार, अनंत प्रसाद एवं अन्य परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
ममता सिन्हा/
222 total views, 1 views today