रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सिल्ली साड़म स्थित बहुदेशिय भवन में 7 जनवरी को बाहा सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुनील कुमार टुडू ने की।
आयोजित बैठक में बाहा सोसाइटी के सभी कमिटी पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर आदिवासी समाज के उत्थान हेतु कई निर्णय लिया गया।
बैठक में समाज के लिए सबको आगे आने के लिए तथा संगठन को मजबूत करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने कहा कि कमिटी का विस्तार जिला स्तर तक करना होगा। साथ ही समाज में शिक्षा के बुनियादी ढांचा को मजबूत करने की बात कही गई, ताकि समाज के बच्चे अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सके। इसके लिए कमिटी को विशेष ध्यान देने की जरुरत बतायी।
मुखिया हेंब्रम ने कहा कि बाहा समाज का सही विकास कैसे हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। कहा कि बुनियादी समस्या के लिए पंचायत स्तर पर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर बाहा सोसाइटी के अध्यक्ष सहदेव मरांडी, सचिव विकास मरांडी, उपाध्यक्ष चन्द्रदेव टुडू, युधिष्ठिर हेंब्रम, आनंद प्रसाद हांसदा, सोरावन किस्कू, नकू राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, राज किशोर आदि दर्जनों उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today