रामदयाल चौक के समीप जर्जर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर 30 नवंबर को धरना-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रखंड कमिटी की बैठक 25 नवंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के दरगाह रोड में आयोजित किया गया। प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में उक्त बैठक संपन्न हुई।
जानकारी के अनुसार बैठक में भूमिहीन को वासभूमि-आवास देने, गरीबों को 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र देने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं मजदूरों को काम देने, स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने आदि की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। वहीं 26 नवंबर को संयुक्त किसान-मजदूर एवं ट्रेड यूनियंस द्वारा समस्तीपुर समाहरणालय पर चेतावनी प्रदर्शन में भागीदारी दिलाने, नगर परिषद के रामदयाल चौक से पूरव एच एच-28 तक जर्जर सड़क, योगियामठ रोड, बहेलिया टोला रोड, दरगाह रोड का निर्माण करने की मांग को लेकर आगामी 30 नवंबर को रामदयाल चौक पर धरना देने समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर समस्याओं की मकड़जाल में फंसा हुआ है। एक ओर सरकारी योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जाता है, वहीं दूसरी ओर कल्याणकारी योजनाओं का भी खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि ताजपुर की अधिकांश सड़कें जर्जर है। स्थानीय प्रशासन समेत एमपी-एमएलए द्वारा भी यहां की सड़कें उपेक्षा का दंश झेल रही है। कहा कि खेग्रामस भाकपा माले के साथ मिलकर स्थानीय रहिवासियों के बीच विमर्श चलाकर आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।
13 total views, 13 views today