आगामी 24 जनवरी से समस्तीपुर में जनसंकल्प अभियान की शुरुआत-बैधनाथ यादव
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक 9 जनवरी को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। माले जिला सचिव कॉमरेड उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं राज्य स्थाई समिति सदस्य बैधनाथ यादव के पर्यवेक्षण में उक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला सचिव ने पार्टी सदस्यता, बीते वर्ष 2023 का लेवी वसूली, मुखपत्र लोकयुद्ध की सदस्यता, शाखा, लोकल कमिटी, पंचायत कमिटी सम्मेलन की यद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट पेश किया। बैठक में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार पासवान, आदि।
रंजीत कुमार राम, उपेंद्र राय, दिनेश कुमार, संजीत पासवान, सत्यनारायण महतो, जयंत कुमार, जीबछ पासवान, ललन कुमार, रामचंद्र पासवान, महावीर पोद्दार, खुर्शीद खैर, राजकुमार चौधरी, अनील चौधरी, गंगा प्रसाद पासवान, महेश कुमार, रौशन कुमार, फूलेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
उक्त बैठक में आगामी 18 जनवरी को खेग्रामस के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों पर प्रदर्शन करने, 19-20 जनवरी एक्टू से संबद्ध रसोईया संघ का बीआरसी पर प्रदर्शन करने, कर्पूरी जयंती 24 जनवरी से महात्मा गॉंधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक सप्ताह व्यापी जन संकल्प पदयात्रा चलाने, आगामी 4 फरवरी को नगर स्तरीय कन्वेंशन करने समेत कई अन्य सांगठनिक, राजनीतिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य बैधनाथ यादव ने कहा कि आगामी 24 जनवरी से जनसंकल्प अभियान की शुरुआत समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता, स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी सिपाही और दलित वंचितों की आवाज कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौझिया से शुरू होगी और समस्तीपुर मुख्यालय स्थित कर्पूरी प्रतिमा परिसर में संकल्प सभा होगी।
उन्होंने कहा कि उक्त सभा को भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेतागण संबोधित करेंगे। विदित हो कि 80 के दशक में भाकपा माले के क्रांतिकारी उभार और सामाजिक न्याय के क्रांतिकारी तेवर का आगे बढ़कर स्वागत करने वाले स्व. ठाकुर अग्रणी सोशलिस्ट नेता थे। अपमान और गालियां सहकर वे सामाजिक बदलाव के ध्वजवाहक बने थे।
फासीवादी-तानाशाही के सर्वव्यापी अंधकार के दौर में उन्हें याद करना बेहद जरूरी है। सामाजिक बदलाव के समस्त धाराओं को आज एकजुट होकर मुल्क पर महा विपत्ति (बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर के शब्दों में) का सामना करना होगा। माले नेता ने इस अभियान में जिला वासियों से भाग लेकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
109 total views, 1 views today