एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में राम विलास+2 उच्च विद्यालय बेरमो के समीप स्थित सामुदायिक भवन में 11 मई को बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार महाकाल साधक राजू मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बेरमो स्थित मुक्तिधाम, दामोदर नदी के निकट स्थित मनकामेश्वरी माता श्मशान काली एवं बाबा काल भैरव मंदिर की स्थापना और मंदिर कमिटी के गठन हेतू विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के बाद में कहा गया कि बहुत जल्द कमेटी का गठन और विस्तार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से साधक राजू मिश्रा, गोपी डे, अमित कुमार आध्य, दीपक सिंह, मुकेश साहू, नगीना साहनी, रंजीत वर्मा, रामनारायण साहनी, बालेश्वर मल्लाह, हीरालाल आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
48 total views, 4 views today