सब्जी उत्पादक किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिले-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
सब्जी उत्पादक किसान संघर्ष मोर्चा का 11 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव संपन्न
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सब्जी उत्पादक किसानों का एक दिवसीय सम्मेलन 11 जुलाई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में आयोजित किया गया।
सब्जी उत्पादक किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर काली स्थान परिसर में किसानों की विभिन्न समस्याओं और उसके समाधान के तरीकों पर गहन विचार- विमर्श कर आंदोलन का शंखनाद करने के साथ सम्मेलन संपन्न हो गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ललन दास एवं मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन का संचालन सब्जी उत्पादक किसान रवींद्र प्रसाद सिंह ने की। यहां बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
सम्मेलन को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि वर्तमान में सब्जी उत्पादक किसान बर्बादी के कागार पर हैं। कभी धूप तो कभी वर्षा से सब्जी बर्बाद हो जाता है। अगर उपज अच्छी हो भी जाये तो खरीददार के आभाव में सब्जी फेंकना पड़ता है अथवा मवेशी को चारा के रूप में खिलाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कई बार सब्जी मंडी भेजने का भाड़ा तक उपर नहीं होता है। किसान नेता ने सब्जी उत्पादक किसानों के बीच एकता कायम कर किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र, फसल सब्सीडी, केसीसी, बाजार उपलब्ध कराने, कोल्ड स्टोरेज के मूल्य बृद्धि को लेकर किसानों से संघर्ष का शंखनाद करने का अह्वान किया।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर के सब्जी उत्पादक किसान फटेहाल जिंदगी जीने को विवश है। उनकी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। न तो सरकार, न ही अधिकारी और न ही सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि उनकी सुधी लेते हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को खुद ही एकता बद्ध होकर अपनी लड़ाई लड़ने की तैयारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले किसानों के साथ अग्रीम पंक्ति में खड़ा होकर उनके संघर्ष की अगुआई करेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान सभा के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार सब्जी उत्पादक किसानों को फसल क्षति का मुआवजा उपलब्ध कराये।
सम्मेलन से सब्जी उत्पादक किसान संघर्ष मोर्चा का 11 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव किया गया। जिसमें मो. अफरोज (मानपुरा) सचिव, ललन दास (मोतीपुर) अध्यक्ष, संजीव राय (कस्बे आहर) एवं राजदेव प्रसाद सिंह (मोतीपुर) सह सचिव, रवींद्र प्रसाद सिंह (मोतीपुर) एवं मनोज कुमार सिंह (फतेहपुर) उपाध्यक्ष, जबकि कैलाश सिंह, मुंशीलाल राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, अशोक राय, श्यामचंद दास को कमिटी का सदस्य चुना गया।
सम्मेलन में मो. मासूम, अनील सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मलितर राम, लालबहादुर सिंह, पंकज कुमार, जयनारायण दास, सुनील शर्मा, अशोक राय (वार्ड पार्षद), ब्रहमदेव सिंह, जवाहर सिंह समेत अन्य दर्जनों किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा। इस पर संघर्ष चलाने के निर्णय के साथ नारे लगाकर सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।
154 total views, 1 views today