आगामी 15 अगस्त को किसान महासभा द्वारा आजादी मार्च का निर्णय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में 24 जुलाई को किसान महासभा प्रखंड कमिटी की बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया गया।
बैठक में आगामी 5 अगस्त को फतेहपुर में किसानों की बैठक करने, 9 अगस्त को समाहरणालय पर प्रदर्शन में प्रखंड से किसानों को भागीदारी दिलाने, 15 अगस्त को आजादी मार्च निकालने, सितंबर में किसानों का प्रखंड सम्मेलन करने, सदस्यता बृद्धि करने, किसानों को नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज कृषि यंत्र देने समेत अन्य मुद्दों में विचार- विमर्श किया गया।
ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर बंगली के पास संपन्न अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड कमिटी की बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में रवींद्र प्रसाद सिंह, ललन दास, श्याम दास, मनोज कुमार सिंह, बासुदेव राय, शंकर महतो, कैलाश सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों को खाद, बीज, कृषि यंत्र महंगा दर पर खरीदना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक तो कभी धूप से तो कभी वर्षा से फसल बर्बाद हो जाता है। अगर सब्जी, फसल तैयार हो जाता तो खरीददार के अभाव में तैयार फसल कहीं औने- पौने दाम में बेचना पड़ता है।
कभी फेंकना भी पड़ता है। आज उद्योगपतियों को लोन, टैक्स सरकार माफ कर रही है, लेकिन किसानों को जेल भेजने की धमकी देकर कर्ज वसूल रही है। पशुपालक किसान रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे पशु के दूध की कीमत 30-35 ₹ प्रति लीटर मिलता है, जबकि निजी कंपनी इसी दूध को उपभोक्ताओं के हाथों 50-55 रूपये लीटर की दर से बेचती है।
यह किसानों के साथ अन्याय है। किसान महासभा किसानों को नि:शुल्क खाद, बीज, बिजली, पानी, कृषि यंत्र देने, लोन माफ करने, फसल, सब्जी एवं दूध का उचित कीमत देने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
207 total views, 1 views today