एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राज्य व जिले में बढ रहे कोरोना संक्रमण, पुलिस-प्रशासन (Police-Administration) द्वारा अनुमति नहीं मिलने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (Guideline) का पालन करते हुए आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर हर वर्ष बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में हिन्दुस्तान पुल के समीप पिछरी स्थित दामोदर नदी तट पर लगने वाला हथिया पत्थर मेला इस बार नहीं लगाया जायेगा। उक्त जानकारी 9 जनवरी को हथिया बाबा धाम परिसर में श्री श्री हथिया बाबा धाम मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने बैठक कर दिया।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों को कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि वर्षों से 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर हथिया बाबा धाम में हथिया पत्थर मेला का आयोजन होते आया है। इस मेला में लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालु मेला देखने आते थे।
साथ ही हथिया बाबा की पूजा अर्चना कर मन्नत पूरा होने वाले श्रद्धालु बकरा व मुर्गा की बलि देने का काम करते थे। इस वर्ष पहली बार ऐसा होगा कि पूजा व मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश, राज्य व जिला में लगातार कोरोना संक्रमण बढ रहा है।
मेले में भीड़भाड़ से संक्रमण का खतरा बढ सकता है, इसलिए श्रद्धालुओं द्वारा हथिया बाबा की पूजा अर्चना पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। हथिया बाबा मंदिर को ताला बंद कर रखा जायेगा। ताकि कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश पर पूजा अर्चना नहीं कर सके।
कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील किया कि संक्रमण को देखते हुए कोई भी श्रद्धालु हथिया पत्थर धाम में नहीं आये। मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदार भी अपनी दुकान लगाने का काम नहीं करें। कमेटी के अपील के बाद भी श्रद्धालु व दुकानदार अपनी दुकान लगायेंगे तो कमेटी नहीं वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।
इसलिए अपने व अपने परिवार व जनता के हित में सभी मिलकर सरकार, पुलिस-प्रशासन को कोरोना के चुनौतियों से लड़ने में सहयोग करें। मौके पर सदस्य बादल महतो, प्रताप सिंह, तारकेश्वर सिंह, जयलाल मल्लाह, गोपाल मल्लाह, विकास सिंह, मुरलीधर सिंह आदि मौजूद थे।
309 total views, 1 views today