धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 4 जनवरी को बिष्णुगढ़ ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आज के बाद ट्रेक्टर से दो महीने पूर्ण रूपेण बालू उठाव बंद किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सरकारी अथवा गैर सरकारी किसी भी प्रतिष्ठान पर निर्माण कार्य में बालू नही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। ट्रैक्टर एसोसिएशन (Association) के इस निर्णय से सरकार की चल रही विकास योजनाओं पर काफी असर पड़ेगा। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य बाधित होंगे।
बताया जाता है कि एसोसिएशन के इस निर्णय से बिष्णुगढ़ प्रखंड में पीसीसी पथ निर्माण के कार्य संबंधित, पुल पुलिया, सरकारी भवन, स्कूल इत्यादि कार्यों में बाधा आएगी। स्थानीय प्रशासन व सरकार इस ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान देते हुए समस्याओं का समाधान करे।
275 total views, 1 views today