धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में 23 नवंबर को प्रखंड के विभिन्न बैंकों द्वारा वितरित ऋण, ऋणधारियों द्वारा भुगतान नही होने की दशा में लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत का चैयरमैन एल०एल० श्रीवास्तव, एवं बैंक ऑफ इंडिया वसूली विभाग के सुब्रत शर्मा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया विष्णुगढ़, बैंक ऑफ इंडिया नवादा एवं बैंक ऑफ इंडिया शाखा अचलजामु के प्रबंधकों की उपस्थिति में आसान किश्तों में ऋण भुगतान हेतु स्थाई लोक अदालत आयोजित की गई।
आयोजित लोक अदालत में 23 नवंबर को 152 ऋणधारियों एवं बैंक द्वारा बेहतर तालमेल कायम कर 75 लाख की राशि का निपटारा किया गया।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी सुधाकर पांडेय ने कहा कि ऋणधारियों को हज़ारीबाग़ जाकर लोक अदालत में ऋण भुगतान करने में कठिनाई होती थी। इसकी वजह से लोक अदालत प्रखंड में की गई है, जिससे ऋणधारियों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया (BOI) हर स्तर पर अपने ग्राहकों के साथ है। बैंक आसान किश्तों में ऋणधारियों को ऋण भुगतान की सुविधा दे रही है। मेरी ऋणधारियों से अपील है, कि आप अपने ऋण का भुगतान जल्द करें। आशा है जल्द ही फिर से लोक अदालत लगाई जायेगी।
232 total views, 1 views today