गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस को लेकर 26 जून को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच वैशाली पुलिस द्वारा वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ज्ञात हो कि, कई वर्षों से बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, फिर भी अवैध शराब के धंधे ना तो बिहार में बंद हो रहे हैं और ना ही वैशाली जिले में। शराब बंदी का जहां फायदा देखने को मिल रहा है, वही इसका दुष्प्रभाव भी अब नजर आने लगा है।
अवैध शराब के धंधे में जिले के हजारों युवा अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं। इस धंधे से जुड़े कम उम्र के युवा अपराध के क्षेत्र में भी देखे जा रहे हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अवैध शराब का धंधा बंद नहीं हो सका है।
वैशाली जिला मुख्यालय होने के बावजूद हाजीपुर छोटा शहर है। यहां कम उम्र के बच्चों और कॉलेज के युवा छात्रों के बीच स्मैक और पपुरिया का भी प्रचलन देखने सुनने को मिल रहा है। इसे लेकर वैशाली जिला पुलिस की ओर से एक नई पहल देखने को मिली। वैशाली पुलिस द्वारा 26 जून को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाने और समाज में जागृति पैदा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही समाज में हो रहे नशा के शिकार एवं नशा के दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु वैशाली पुलिस द्वारा हाजीपुर के अनवरपुर चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजनों को जागरूक किया गया।
374 total views, 1 views today