ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट उपकारा में बंद बंदी की अचानक तबियत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। वर्ष 2017 से गोमियां थाना कांड संख्या 57/ 2001 के बंदी थे 63 वर्षीय चुगली मियां उर्फ निजामुद्दीन अंसारी। उस पर धारा 147,148,149, 302 और आर्म्स एक्ट 17 सीएल लगा हुआ था।
तेनुघाट उपकारा के जेलर अरुण शर्मा (Arun Sharma) ने 27 अगस्त को बताया कि अचानक शाम 4 बजे तबियत बिगड़ जाने के कारण उक्त कैदी को अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिये भेजा गया।
जेल में पदस्थापित कंपाउंडर संजय कुमार मंडल ने बताया कि जेल से ऑक्सिजन लगा कर अस्पताल लाया गया। वह पहले से बीमार नही था। डॉ शंभु कुमार ने बताया कि कैदी को सीरियस कंडीशन में अस्पताल लाया गया। अस्पताल आने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में मृतक के पुत्र ताजीम अंसारी ने बताया कि संध्या जेलर के माध्यम से फोन कर सूचना दिया गया कि उसके पिता की तबियत खराब है। वह बहुत सीरियस है। उसने अपने चाचा हबीब अंसारी को फोन कर इसकी जानकारी दिया।
हबीब ने बताया कि 5 बचकर 25 मिनट में तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल में पहुंचने पर पाया कि मेरा चचेरा भाई मृत पड़ा है। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि पहले से जब बीमारी नहीं था, तो अचानक एक घंटा में इतना तबीयत बिगड़ जाने से मृत्यु कैसे हो गया?
180 total views, 1 views today