एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) के पूर्व राज्य सचिव, पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड रामजतन शर्मा की आकस्मिक निधन पर ताजपुर प्रखंड कमिटी द्वारा 7 जून को मोतीपुर खैनी गोदाम पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद यहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, अनील शर्मा, संजीव कुमार, जवाहर सिंह आदि उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉ शर्मा आजीवन माले को मजबूत बनाने में दिलोजान से लगे रहे। वे अपने घर के चकाचौंध से दूर जनता की संघर्ष को संगठित करने के लिए कार्यालय को ही अपना घर बना लिए थे। जनसेवा के वास्ते उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दिया था। बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में पार्टी को विस्तार दिलाने में वे महत्वपूर्ण जबाबदेही निभाये। वे लोकयुद्ध, जनमत समेत अन्य दर्जनों पत्र, पत्रिका में लेख लिखकर कम्युनिस्ट विचारधारा पर शान चढ़ाते रहे। उन्होंने कहा कि कॉ शर्मा किसान- मजदूर आंदोलन से लगातार जुड़े रहे। जीवन के अंतिम पोस्ट में भी उन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन को निर्णायक दिशा में ले जाने की अपील किये थे। माले नेता ने कहा कि माले शोक की इस घड़ी में संकल्प लेती है कि कॉ शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर संगठन को विस्तार कर फासीवाद के खिलाफ संविधान, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को भाकपा माले तेज करेगी।
238 total views, 1 views today