प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज स्थित एक निजी न्यूज़ चैनल के ऑफिस में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदार नाथ सिंह की 31 मई को 7वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। पुण्यतिथि पर हीं उनके पुत्र की मौत हो गयी, जिससे क्षेत्र में मातम फैल गया है।
गौरतलब है कि सात साल पूर्व वैशाली जिले के वरिष्ठ पत्रकार केदारनाथ सिंह की 31 मई को अपराधियों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। आज तक इस हत्या के मामले में वैशाली पुलिस द्वारा किसी अपराधी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।
पुण्यतिथि के अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, राष्ट्रीय सचिव अनीश कुमार गुड्डू सहित कई और गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत पत्रकार केदारनाथ सिंह को इंसाफ के लिए पत्रकार समुदाय संघर्ष करती रहेगी।
जानकारी के अनुसार लालगंज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद स्वर्गीय केदारनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित थी, जिसकी तैयारी उनके पुत्र मुकेश कुमार जो गोरौल में एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि भी है कर रहे थे।
गर्मी और हीट वेव की वजह से मुकेश उर्फ प्रभात कुमार की तबीयत खराब हो गई। जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हाजीपुर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत् घोषित कर दिया गया। उनके निधन की सूचना से क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर फैल गयी है।
408 total views, 1 views today