प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के जोरियाधार मुहल्ले में रहने वाले स्व मैनेजर सिंह के 48 वर्षीय पुत्र गुजा सिंह की मौत 14 दिसंबर को प्रात बेंगलूरु में हो गई। वह काम करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ विगत माह बेंगलुरु गया था।
जानकारी के अनुसार गुंजा के साथियों द्वारा उसकी अचानक हुई मौत की खबर पाकर परिवार वाले, परिजन तथा मुहल्ले के रहिवासी काफी मर्माहत हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक का शव आने की प्रतीक्षा में सभी कई जगह अलाव लगाकर रात जागकर बिताने की ठानी है। मृतक का शव 15 दिसंबर की सुबह अंगवाली उसके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
351 total views, 1 views today