एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में करगली दुर्गा मंडप के समीप स्थित चिल्ड्रेन पार्क में 9 जून को धरती आवा भगवान बिरसा की पुण्यतिथि मनाया गया।
जानकारी के अनुसार चिल्ड्रेन पार्क में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा के पुण्य तिथि के अवसर पर मानव सेवा माधव सेवा मंच सह राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्र के समर्पित साथीगण ने भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके अलावा इस अवसर पर देश के चार शहिद क्रांतिकारी महापुरुष सरदार भगत सिंह, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, शहीद राजगुरु तथा शहीद सुखदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, सुशील कुमार सिंह, संतोष कुमार ओझा, कैलाश ठाकुर, भोला नाथ चक्रवर्ती, तारकेश्वर चक्रवर्ती, सोमनाथ चटर्जी, आन्दम बोस, दिनेश बैठा, अनूप मंडल, नंदकिशोर सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, दुर्गा, राकेश कुमार सिंह, सतीश मौर्य, दिनेश घांसी, शंभु लोहार, आनंद कुमार, मनोज दुबे, दीपू बर्नवाल आदि शामिल थे।
167 total views, 1 views today