प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के चर्चित छात्र नेता प्रमोद सिंह की 14वीं पुण्यतिथि 11 नवंबर को मनाया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम दिवंगत छात्र नेता सिंह के जवाहर नगर स्थित आवास में मनाई गई।
जानकारी के अनुसार छात्र नेता के पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों ने स्वर्गीय सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंह सच्चे अर्थो में छात्र और मजदूरों के नेता थे।
वे युवावस्था में ही छात्र राजनीति में कूदे और उनके हित में काम करते रहे। कहा कि स्वर्गीय सिंह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर वर्ष 1974 के छात्र आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे मीसा-कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिए गए थे। लेकिन उनकी गिरफ्तारी से आंदोलित बेरमो के छात्र -युवाओं ने जेपी के आपातकाल -विरोधी और लोकतंत्र बहाली आंदोलन को बड़ी ताकत प्रदान की थी।
इस अवसर पर पार्वती देवी, ललन सिंह अकेला, पूर्व मुखिया ललन सिंह, नीरज कुमार, शनि सिंह, शिव प्रसाद सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा, पिंटू सिंह, उपेंद्र सिंह, शैल सिंह, रोशन सिंह, निमेश सिंह, परशुराम सिंह, महेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
125 total views, 1 views today