एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनीयां में 18 दिसंबर को भाकपा माले (Bhakpa Male) के महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉ मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉ जनार्दन प्रसाद, भाकपा-माले के बगोदर विधायक कॉ विनोद सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव कॉ देवदीप सिंह दिवाकर और संचालन कॉ बालेश्वर गोप ने किया। इस अवसर पर दर्जनों रहिवासियों ने माले की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें माले का झंडा प्रदान कर पार्टी में शामिल किया गया।
सभा की शुरुआत कॉ विनोद मिश्र, झारखंड आंदोलनकारी व् गिरिडीह के भूतपूर्व सांसद स्व विनोद बिहारी महतो और किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने एवं उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण कर किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने किसान आंदोलन में जीत हासिल करने के बाद मजदूर विरोधी कानूनों और सरकारी कारखानों को बेचने के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने का संकल्प लिया।
सभा में बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के मज़दूर, ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित हो कर दिवंगत नेताओं और शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। उक्त जानकारी हाल हीं में कांग्रेस छोड़ घर वापसी (भाकपा माले में शामिल) करने वाले क्षेत्र के चर्चित नेता विकास सिंह ने दी।
251 total views, 1 views today