एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो विधानसभा के पूर्व विधायक, कांग्रेस व इंटक के नेता स्वर्गीय इजराइल अंसारी की सातवीं पुण्यतिथि 22 सितंबर को मनाया गया। इस अवसर पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया।
बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी के परिसर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता दयाल यादव तथा संचालन अजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत इजराइल अंसारी की कीर्ति अमर है। वे साधारण परिवेश में अपने जीवन यापन करते जिस मंजिल को प्राप्त किए वह अनुकरणीय है। सभी तबके के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता थी।
वक्ताओं ने कहा कि जनमानस में इजराइल अंसारी हमेशा सच्चे सहयोगी की भूमिका में अपनी गरिमा का निर्वाह किया। वे मिलनसार स्वभाव के हंसमुख और लोगों को आकर्षित करने वाले व्यक्ति के रुप में जाने जाते थे। अपने बल पर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के साथ ट्रेड यूनियन के माध्यम से सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया।
वक्ताओं ने कहा कि बोकारो से विधायक निर्वाचित होने के बाद भी झीरकी तथा कथारा से उनका लगाव उतना ही बना रहा, जितना कि पूर्व में रहा था। अब ऐसी शख्सियत क्षेत्र को मिलना असंभव है। आज जब भी क्षेत्र में सामाजिक कार्य की चर्चा होती है तो दिवंगत इजराइल अंसारी के योगदान को लोग याद करते हैं।
कभी भी उनमें हिंदू मुस्लिम का भेदभाव नहीं रहा। सभी पर्व त्यौहार में शामिल होकर लोगों के बीच आपसी प्रेम का संदेश देने का कार्य करते थे। उनका निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति साबित हुआ।
इस अवसर पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, दयाल यादव, सर्वजीत कुमार पांडेय, मोहम्मद कयूम, मोहम्मद आशिक, नबी हुसैन, उदय नाग, पिंटू राय, मजलूम सहित सैकड़ों कामगार समारोह में उपस्थित थे।
231 total views, 2 views today