एस. पी. सक्सेना/एन. के. सिंह/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के जन-जन के नेता एवं मजदूर मसीहा, बेरमो से 6 बार विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि 23 मई को बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह मनाई गई।
पुण्यतिथि के अवसर पर बेरमो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित विधायक आवासीय कार्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पूर्व विधायक ममता देवी, श्वेता सिंह आदि पहुंचे। यहां उपस्थित गणमान्य जनों ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि स्व राजेंद्र बाबू उनके पिता तुल्य थे। उन्होंने कहा कि स्व राजेंद्र बाबू विराट व्यक्तित्व के धनी, राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाले, श्रमिक क्षेत्र के मजबूत स्तंभ, मजदूर एवं गरीबो के मसीहा थे।
पुण्यतिथि के अवसर पर स्व सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह, उनके बड़े पुत्र बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, छोटे पुत्र कुमार गौरव सिंह, धनबाद संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर उषा सिंह सहित उनकी बहुएं, पोता-पोती के अलावे उनके शुभचिंतकों और समर्थकों ने पंक्ति बद्ध होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा श्रमिक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, अंजनी त्रिपाठी, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, परवेज आलम, उत्तम सिंह, लक्की सिंह, अरुण सिंह, शिवनंदन चौहान, राकेश कुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा, आदि।
इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, मुरारी सिंह, जितेंद्र कुमार राय उर्फ पप्पु बाबू, शत्रुघन सिंह, महारुद्र नारायण सिंह, चंद्रशेखर बरनवाल, सुनील सिंह, ललन रवानी, संजय जैन उर्फ संजू, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, रेहाना खातून, सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, पीओ रंजीत सिंह, अरविंद शर्मा व राकेश सत्यार्थी, एसओपी प्रतुल कुमार, अभियंता विवेक कुमार, राजू सिंह, शक्ति सिंह, तरूण सिंह, आर उनेश, आदि।
मनोज सिंह, वैभव चौरसिया, पिंटू सिह, अभय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, जयराम सिह, गणेश मल्लाह, मोहम्मद जावेद खान, रोहित मित्तल, अंगवाली से मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, रियाज अहमद, गौतम पाल, आलेनवी अंसारी, अमर मिश्रा, अजय जयसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और शुभचिंतको ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार असंगठित इंटक अमलो कार्यालय, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी पांच नंबर स्थित कार्यालय में स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाया गया। यहां उपस्थित सैकड़ों गणमान्य जनों ने पुष्प अर्पित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया। आदि।
साथ ही मजदूरों की सेवा करने का संकल्प लिया। यहाँ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर स्व राजेन्द्र बाबू के अधूरे सपने को बेरमो विधायक के साथ मिलकर पुरा करने का संकल्प लिया।
245 total views, 2 views today