ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 6 दिसंबर को संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी के द्वारा पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य तिवारी ने कहा कि डॉ अंबेडकर भारतीय संविधान के रचनाकार थे। उनके द्वारा निर्मित संविधान पर आज देश की कार्यपालिका, न्यायपालिका संचालित होती है। कहा कि सभी देशवासियों एवं छात्र-छात्राओं को संविधान अवश्य पढ़ाना चाहिए, ताकि हर एक नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुदृढ़ ढंग से कर सके।
प्रोफेसर धनंजय रविदास ने कहा कि डॉ अंबेडकर भारतीय समाज के प्रमुख नेता, समाज सुधारक, समानता के पुजारी और संविधान के निर्माता थे। उनके जीवन यात्रा और संघर्षों ने उन्हें भारतीय सामाजिक, राजनीतिक परिदृश्य में एक विशेष स्थान दिलाया। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा पर बल देते हुए कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।
बाबा साहब के इस विचार को अपनाकर हम संविधान में वर्णित अपने मौलिक अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर प्रोफ़ेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रो. महावीर यादव, प्रो. प्रेम सागर प्रसाद, प्रो. रावण मांझी, प्रो. कालीचरण महतो सहित सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे।
77 total views, 1 views today