समस्त पृथ्वी में इस शिक्षा का 140 राष्ट्र में शाखा-अध्यक्ष ब्रह्मकुमारी बीके जंयती
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। ब्रह्माकुमारी संस्था की साकार संस्थापक दादा लेखराज के पुण्यतिथि पर बीते 18 जनवरी को अव्यक्त स्मृति दिवस के रूप में हर बरस मनाया जाता है। इसे लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अध्यक्षता में क्षेत्र के दर्जनों पदाधिकारी सपत्निक ब्रह्मा कुमारिज राजयोग केंद्र, ब्रह्माकुमारी संस्था उड़ीसा के बड़बील कार्यालय में शिरकत किए।
कार्यक्रम की अगुआई करते हुए संस्था अध्यक्ष ब्रह्मकुमारी बीके जंयती ने कहा कि दादा लेखराज अविभक्त भारत के हैदराबाद सिंध प्रदेश में सन 1876 में जन्म ग्रहण किए थे। अपनी सत्य निष्ठा कर्म के द्वारा सुनाम धन्य व्यापारी के रूप में सुख्याति अर्जन किए तथा समाज के हर वर्गों के लिए अति प्रिय हुए थे।
बाद में सन 1936 में परमात्मा के निर्देश और प्रेरणा द्वारा समाज में आध्यात्मिक क्रांति लाकर समाज सुधार के कार्य में लिप्त हो गए। अंधविश्वास, कुसंस्कार तथा मानसिक अवसाद और नशा द्रव्य से रहिवासियों को दूर रखने के लिए अध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा द्वारा समाज सुधार में अविश्वसनीय कार्य कर दिखाए।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी सन 1969 को संपूर्णता को प्राप्त कर पंचभूत का शरीर त्याग किए। उनकी शिक्षा और जीवन दर्शन से प्रेरित होकर अनेकों मनुष्य अपने जीवन में परिवर्तन लाने में सक्षम हुए तथा आज समस्त पृथ्वी में इस शिक्षा और राजयोग का 140 राष्ट्र में शाखा है। अध्यक्ष ब्रह्मकुमारी।
जंयती ने कहा कि परमात्मा शिव के निर्देश और प्रेरणा से अपने जीवन को आदर्श बनाने के साथ समाज को सत्य मार्ग दिखाने का अवदान को सम्मानित करते हुए भारत सरकार के तरफ से 7 मार्च 1994 में एक रुपए का डाक टिकट जारी किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अव्यक्त दिवस को बड़बिल शाखा के तरफ से भी मनाया गया। यहां अनेकों भाई-बहन योगदान देकर संगठन मे राजयोग का अभ्यास किए। इस शिक्षा को संस्था के तरफ से नि:शुल्क अभ्यास कराया जा रहा है।
ब्रह्मकुमारी बीके जंयती ने ओम शांति गुजन्यमान करते हुए क्षेत्र के आम रहिवासियों से आग्रह किया कि इसका लाभ उठावे।
उल्लेखनीय है कि सेल गुवा मे सीजीएम (खान) बी के गिरी की अगुआई मे आगामी 27 जनवरी से चिन्ता मुक्त जीवन शैली के लिए ब्रह्मकुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संस्थापक ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त दिवस के अवसर पर सेल गुवा के महाप्रबंधक के एस बेहरा एवं दयानीधि खासतौर से उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today