रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। मृत राशनकार्ड धारियों के हिस्से का अनाज डीलर नहीं खाते हैं, बल्कि संबंधित मृतक लाभुक के परिजन अनाज स्वयं उठाते हैं। उक्त बातें बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड पीडीएस डीलर्स संघ ने कही।
जानकारी के अनुसार बीते 15 अक्टूबर को डीलर संघ की बैठक कसमार प्रखंड के हद में बगियारी स्थित मंगल चंडी मंदिर परिसर में संघ के अध्यक्ष श्यामल कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर पर एतराज़ जताया गया।
संघ पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि कुछ मृत हो चुके राशनकार्ड धारियों का नाम राशनकार्ड से नहीं हटाया गया है। जिससे अनाज लगातार आ रहा है जो संबंधित मृतक लाभुक के परिजन अपना जताकर जबरन उठाते आ रहें हैं।
अनाज नहीं देने पर लाभुक हंगामा खड़ा देते हैं। कहा गया कि इसमें डीलर्स कहीं भी कटौती नहीं करते हैं। यह भी कहा कि मृत राशनकार्ड धारियों का नाम हटाने के लिए समय समय पर आपूर्ति विभाग को सूचि बनाकर सौंपा जाता है, लेकिन जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा मृतक लाभुकों का नाम नहीं हटाया जाता है।
इसमें दोषी डीलर्स नहीं हो सकते हैं। कहा गया कि इस मामले में डीलरों को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें निलंबित करने की चेतावनी दी जा रही है, जो बिलकुल ग़लत है। अगर डीलरों को अधिकारी परेशान करेंगे तो डीलर्स संघ आगामी नवंबर माह से अनाज उठाव नहीं कर हड़ताल करेंगे।
बैठक में संघ के अध्यक्ष श्यामल कुमार झा, उपाध्यक्ष वीणा देवी, दीपक झा, शंकर जयसवाल, गंगाधर बैठा, रामकिंकर झा, इब्राहिम अंसारी, मनोज सिंह, फुलेश्वर महतो, निर्मल गोस्वामी, अखिल रजक, सुरेंद्रनाथ मुंडा, रावण मांझी, हनीफ अंसारी, जगदम रविदास, शत्रुघ्न हेंब्रम, संतोष प्रजापति, राजकिशोर जयसवाल समेत कई महिला एसएचजी सदस्य मौजूद थी।
146 total views, 1 views today