प्रहरी संवाददाता/सिवान (बिहार)। सिवान जिला के हद में जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर निवासी डीलर हरिशंकर सिंह का निधन बीते 30 अप्रैल की रात्रि हृदयाघात (हार्ट अटैक) से गया। हरिशंकर सिंह सिवान में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता थे।
बताया जाता है कि गत एक सप्ताह पूर्व उनका तबियत अचानक खराब हुआ। जिनका इलाज उत्तर प्रदेश के हद में गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। चिकित्सक ह्रदय रोग साबित किया था। वे बीते 30 अप्रैल को अपने गांव विजयीपुर आये, तो फिर रात्रि में अचानक उनका तबियत बिगड़ गया।
परिजनों ने उन्हें सिवान के एक निजी अस्पताल भर्ती के लिए ले गए, जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई हैं।
इनके निधन पर पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह, गोपालगंज के लोकपाल प्रशांत कुमार, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया मनोज मांझी, नर्वदा प्रसाद, बीडीसी दशरथ खरवार, वार्ड सदस्य कुंदन कुमार, गोल्डेन अंसारी, रत्नेश यादव, पैक्स प्रबंधक सुदामा कुशवाहा,आदि।
रत्नेश सिन्हा, बलवंत सिंह, दीपक राम, राधा किशुन राम, सीताराम राम, बंधु सिन्हा, पवन सिंह, मुकेश कुमार, अजय श्रीवास्तव, सुमन प्रसाद, श्रीराम प्रसाद, अनिल कुमार, कन्हैया श्रीवास्तव, सन्टु श्रीवास्तव, हजरत अंसारी आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।
341 total views, 1 views today