रोचिराम.टी थदानी हाईस्कूल का परिणाम शाट प्रतिशत
मुश्ताक खान/मुंबई। फिर इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने साबित कर दिया की हम किसी से कम नहीं हैं। वहीं साधारण विद्यार्थियों की तुलना में हियरिंग एंड हैंडिकैप्ड (कर्णबधिर) के होनहार छात्रों लगाया नहले पर दहला, और यह साबित कर कि हम किसी से कम नहीं।
शौक्षणिक वर्ष 2022 -23 के दसवीं की परीक्षा में चेंबूर के रोचिराम.टी थदानी हाईस्कूल फॉर हियरिंग हैंडिकैप्ड के हिंदी और मराठी माध्यम के 20 विद्यार्थियों ने गौरवशाली नतीजा प्राप्त कर स्कूल प्रबंधन को चौंका दिया। यानि इस पाठशाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इससे स्कूल प्रबंधन और सभी शिक्षक बेहद खुश हैं।

गौरतलबी है कि हिंदी और मराठी भाषाओं में संचालित रोचिराम.टी थदानी हाईस्कूल फॉर हियरिंग हैंडिकैप्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में दोनों भाषाओं के 10 -10 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
कर्णबधिर विद्यार्थियों में पहले पायदान पर राहुल कुरहाडे ने 85.20 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं दूसरे पायदान पर प्रज्वल कदम ने 84. 60 प्रतिशत हांसिल किया। जबकि तीसरे स्थान पर श्रुति कानसरे को 81.40 अंको से संतोष करना पड़ा, जोकि साधारण छात्रों की तुलना में गौरवशाली नतीजा है।

कर्णबधिर छात्रों की कामयाबी को रोचिराम.टी थदानी हाईस्कूल के सचिव, प्रधानाध्यापिका, समग्र स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थियों की अटूट मेहनत का नतीजा मन जा रहा है। इस अवसर सचिव पपन सहेजा ने कहा कि हमारे विद्यार्थी कर्णबधिर होने के बावजूद इस चुनौती को स्वीकार किया और गौरवशाली नतीजा तह पहुंचे हैं।
इन विद्यार्थियों के लिए विशेष समय देने वाली वनिता धुरी, सुप्रिया मोरे और निवेदिता दामले का भी बड़ा सहयोग है। इन छात्रों का मार्गदर्शन, सामाजिक कार्यकर्ता नम्रता कुलकर्णी द्वारा किया जाता था। वहीं कर्णबधिर छात्रों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले स्कूल के ट्रस्टी और विशेष सचिव पपन सहेजा की भूमिका सराहनीय रही है।
292 total views, 1 views today