एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के सरहचिया पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर यादव पर बीते 29 अगस्त की संध्या गांव के ही पिता-पुत्र द्वारा जानलेवा हमला किया गया।
इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। यादव का इलाज सीसीएल (CCL) के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है। मामले में कथारा ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
घटना के संबंध में पंसस नागेश्वर यादव ने 30 अगस्त को बताया कि बीते 29 अगस्त की रात को झिरकी बस्ती स्थित अंबेडकर चौक के पास अपनी चाय पकौड़ी की दुकान में वह बैठे थे। उसी समय बस्ती का कैलाश यादव पहुंचकर घरेलू विवाद को सुलझाने की बात पर नागेश्वर यादव से उलझ गया।
इस दौरान आरोपी कैलाश ने अपने पुत्र सूरज गोप को फोन कर बुला लिया। सूरज घर से लोहे का रॉड लेकर आया। पंसस नागेश्वर के अनुसार कैलाश ने अपने पुत्र से रॉड लिया और उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह वहीं गिर कर बेहोश हो गया।
घायल पंसस के अनुसार इस दौरान आरोपी सुरज द्वारा दुकान के गल्ले में रखा 8550 रुपये निकाल लिया गया। घटना के समय उपस्थित रहिवासियों ने घायल नागेश्वर यादव को सीसीएल के कथारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी बबुआनंद भगत कथारा अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की। पंसस नागेश्वर यादव के लिखित आवेदन पर पुलिस ने देर रात आरोपी कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी का पुत्र सूरज गोप फरार बताया जा रहा है।
नागेश्वर यादव ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि सूरज गोप पर कई थानों में गंभीर आरोप के मामले दर्ज है। वहीं कुछ माह पहले वह बेल पर जेल से बाहर निकला है। पंसस नागेश्वर पर हुए जानलेवा हमले की क्षेत्र के लोगों ने कड़ी निंदा की है।
साथ हीं प्रशासन से मांग की है कि फरार दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। ओपी प्रभारी भगत ने बताया कि इस संबंध में गोमियां थाना कांड क्रमांक-104/21, भादवि की धारा 341,323,325,307,379,504/34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
409 total views, 1 views today