एलकेवीडी कॉलेज में परीक्षा दे रही बहन लो लाने गये भाई पर जानलेवा हमला

दोनों घायल युवक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड इलाजरत

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के समस्तीपुर जिला में इनदिनों अपराधी तत्वों को बोलबाला है। प्रशासनिक शिथिलता के कारण जिले में अपराधी तत्व बेलगाम हो गये है। बीते 19 दिसंबर को परीक्षा देने गयी बहन को लेने गये दो भाइयों पर अपराधी तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उक्त घटना समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के एलकेवीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े घटित हुआ है।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड 27 रहिवासी पीड़ित रजनीश कुमार (19 वर्ष) एवं मनीष कुमार (20 वर्ष) के पिता मलहू राय एवं उपेंद्र राय ने 20 दिसंबर को बताया कि एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में परीक्षा दे रही अपनी बहन को लाने मेरा बेटा एवं भतीजा गया था। किसी बात को लेकर दोनों पर लोहे की छड़ आदि से युवकों के गुट ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों बेहोश हो गये।

हो-हल्ला होने पर जुटे रहिवासियों ने बुरी तरह से घायल दोनों को निजी अस्पताल में भेजा, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों का उपचार जारी है। राय के अनुसार यह जानलेवा हमला था। पुलिस हमला करनेवाले दोषियों को गिरफ्तार करे अन्यथा सड़क जाम आंदोलन चलाया जायेगा।

कहा गया कि बीते 19 दिसंबर को संध्या लगभग 4 बजे कॉलेज में परीक्षा दे रही बहन को लाने दोनों युवक गया था। किसी बात को लेकर एक लड़के से बहस हो गई। वह युवक 10-15 लड़के की टीम को फोन कर बुला लिया। इसके बाद दोनों पर लात-घूसा से प्रहार कर दिया गया। उसमें एक लड़का ने रॉड से दोनों पीड़ित के सिर पर मारकर सिर फोड़ दिया। मर गया-मर गया के हल्ला होने पर आसपास के रहिवासियों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों का ईलाज जारी है।

मौके पर ताजपुर वार्ड 27 के नगर पार्षद अशोक राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। पूछे जाने पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कर घटना का पर्दाफाश करने, दोषी हमलावरों पर कार्रवाई करने एवं एलकेवीडी कॉलेज एवं खेल मैदान में प्रतिदिन हो रहे गुटबाजी एवं झगड़ा पर रोक लगाने की मांग की है।

 

 18 total views,  18 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *