विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर उपजे विवाद के समाधान को लेकर समझौते के बाद मृतक पंप ऑपरेटर का शव उठा। उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में आईईएल बारूद कंपनी के इंटेक टावर में 40 वर्षीय कृष्ण कुमार बेसरा पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बीते 14 जनवरी को रात में ड्यूटी जाने के दौरान कार्यस्थल के समीप बाइक से गिर कर दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी।
उक्त घटना के बाद से परिजनों एवं रहिवासीयों ने कंपनी से रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर इंटेक टावर के समीप शव के साथ धरना पर बैठ गये थे। बीते 15 जनवरी की देर रात्रि समझौते के बाद परिजनों ने शव को उठाया। समझौता में मृतक की पत्नी शीला बेसरा को वेतन का 90 प्रतिशत जो कि लगभग 13,500 प्रति महीना ताउम्र एम्प्लोयी स्टेट इन्शुरन्स कॉरपोरेशन के नियमों एवं प्रावधानों के अनुसार मिलने वाले पेंशन को जल्द निर्गत कराने में कंपनी सहायता करेगी।
एम्प्लाइज डिपाजिट लिंक्ड इन्शुरन्स स्कीम के तत्वाधान में लगभग 4 लाख रुपए भुगतान नियम एवं प्रावधानों के अंतर्गत करवाया जायेगा। प्रोविडेंट फण्ड का भुगतान प्रोविडेंट फण्ड एक्ट के अनुसार करवाया जायेगा, जो लगभग 5 लाख रुपए के करीब होगा। पेमेंट ऑफ़ ग्रेच्युटी एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार लगभग 1 लाख 50 हजार का भुगतान किया जायेगा। साथ ही दाह संस्कार के लिए 15 हजार कंपनी द्वारा मृतक के आश्रित को दिया जायेगा।
समझौते में कहा गया कि मृतक कृष्ण कुमार बेसरा के पुत्र वेद नारायण बेसरा को पिता के स्थान पर फिल्टर स्टेशन/इन्टेक टावर में समान नियम और शर्तों के अनुसार समान वेतन पर नियुक्ति दी जाएगी। भविष्य में किसी तरह की नियुक्ति आने पर कंपनी द्वारा नियोजन पोर्टल पर लाया जायेगा।
साथ ही उस प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। मृतक के बच्चों को पिट्स मॉडर्न स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा के लिए कंपनी सहायता करेगी। कंपनी मृतक के परिवार एवं बच्चों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करेगी।
समझौता वार्ता में कंपनी की ओर से रोशन सिन्हा, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक सह दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद, सीओ प्रदीप कुमार महतो, बीडीओ महादेव महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, गोमियां अंचल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, आईईएल थाना प्रभारी देवानंद कुमार, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, मुखिया बंटी उरांव, मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य धनेश्वर रविदास, समाजसेवी सोनाराम बेसरा, गंदौरी राम सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
216 total views, 1 views today