विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल (IEL) के जोबाबेड़ा छठ घाट से लापता पीट्स मॉडर्न स्कूल छात्र अभिषेक का शव दो दिन बाद स्वांग लोहा पुल के समीप नदी से बरामद कर लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार पिट्स मॉडर्न स्कूल का छात्र अभिषेक कुमार का शव स्वागं कोलियरी के लोहा पुल में दो दिन के बाद 1 जून को अहले सुबह मिला। ज्ञात हो कि बीते 30 मई को नहाने के लिए जोबाबेडा घाट गया अभिषेक कुमार का पांव फिसल जाने के कारण नदी की तेज बहाव में बहता चला गया। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी वह भी नदी में कूद पड़े। काफी मशक्कत के बाद भी अभिषेक का कहीं पता नहीं चला। नदी में लापता अभिषेक को ढूंढने के लिए 2 दिनों से गोताखोरों को भी लगाया गया था, मगर 1 जून की अहले सुबह स्वांग कोलियरी लोहा पुल में उसका शव फंसा मिला।
शव मिलने की सूचना पर परिवार जन चिख चित्कार करने लगे। गांव में सन्नाटा पसर गया। तत्काल इसकी सूचना गोमियां के प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। घटनास्थल पर गोमियां बीडिओ कपिल कुमार, थाना प्रभारी आशीष खाखा, आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी, अवर निरीक्षक महावीर पंडित, रतन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। इस संबंध में गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत सरकार की ओर से 4 लाख का मुआवजा परिवारजनों को मिलेगा।
406 total views, 1 views today