प्रहरी संवाददाता गोमिया (बोकारो)। पेट्रोल पंप के निकट कुएं से वृद्ध महिला का शव बरामद, आईईएल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। गोमिया प्रखंड के हद में आईइएल थाना क्षेत्र से करमाटांड पेट्रोल पंप के निकट एक कुएं से वृद्ध महिला का शव 9 जून को बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खम्हरा पंचायत के पूर्व उप मुखिया राजेश साव ने बताया कि स्व लुकस हांसदा की पत्नी फुलमनी देवी 76 वर्ष घर पर अकेले रहती है। आशंका है कि बीते 8 जून की शाम को वह पेट्रोल पंप के पीछे जाने के क्रम में कुएं में गिर गई।
शुक्रवार 9 जून को कुछ बच्चे उधर खेलने गए तो देखा कि एक महिला का शव कुएं में तैर रहा है. बच्चों की सूचना पर महिला के रिश्तेदार से साथ पहुंचे गांव वालों ने शव का कुएं से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलने पर आईइएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। महिला का एक सौतेला बेटा स्टीफन हांसदा है, जो हजारीबाग में रहता है. उसे घटना की सूचना दे दी गई है।
239 total views, 1 views today