प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी रहिवासी 36 वर्षीय अधेड़ युवक उमेश महतो ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस हत्या अथवा आत्महत्या को लेकर मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मृतक का शव बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी निदेशक भवन पहाड़ी मंदिर के समीप पेड़ से गमछा के सहारे लटका पाया गया, जिसे बोकारो थर्मल पुलिस ने 28 जून की सुबह बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं।
बताया जाता है कि मृतक युवक का सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर कॉलोनी में जेनरल दुकान था। उसका पिता चिंतामन महतो डीवीसी का सेवानिवृत कर्मी है। मृतक की पत्नी मीनाक्षी देवी ने बताया कि उसके दो पुत्री तथा एक पुत्र कुल तीन छोटे छोटे बच्चे है। जो पिता के बिना बेसहारा हो गए है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति बीते 27 जून की रात्रि घर नही आया, जिसकी तलाश परिजन पूरी रात भर किए।
दूसरे दिन की सुबह घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर पहाड़ी मंदिर समीप उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया। जिसकी सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को दी गई। वही उक्त घटना के बाद बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
139 total views, 1 views today