प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा रहिवासी धीरेंद्र महतो के पुत्र मिथिलेश महतो का शव 26 जून को कसमार पेटरवार पथ पर स्थित फार्म टांड़ के सामने बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मिथिलेश महतो बीते 25 जून को घर से बिजली का काम के लिए सुइयाडीह गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो घर वालो ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया। परिजनों के अनुसार उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। इस बीच रास्ता किनारे बाईक मिला और कुछ दूरी पर शव देखा गया।
सूचना के बाद कसमार थाना द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उधर इसकी सुचना गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो को मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर उन्होंने दु:ख प्रकट करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की भी बात कही। विधायक ने कसमार थाना प्रभारी को क्षेत्र में इस तरह की हो रही घटना का जल्द उद्धभेदन करने का निर्देश दिया।
171 total views, 1 views today