प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। चतरोचट्टी के कढमा सब स्टेशन में कार्यरत लाइन मैन का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। शाम से लेकर रात तक ढूंढते रहे परिजन और पेड़ से लटका मिला बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन का शव। पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर शव को अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में चतरोचट्टी कढमा सब स्टेशन में लाइन मैन के पद पर कार्यरत 51 वर्षीय विनोद रवानी का शव पेड़ से लटकता पाया गया। बताया जाता है कि बीते 28 जनवरी को अपने घर से नाइट शिफ्ट ड्यूटी जाने के लिए लाईनमैन रवानी संध्या 7 बजे निकले। दूसरे दिन 29 जनवरी को सुबह भी उनकी ड्यूटी सुबह 6 बजे से थी।
ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस घर नहीं लौटे। चिंतित परिजन उनसे संपर्क करने के लिए लगातार फोन करते रहें, किंतु उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसकी सूचना परिजनों ने गोमियां पुलिस दी।
गोमियां पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर बताया कि गोमियां के एक किलोमीटर के दायरे में ही है। देर रात तक परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की, किंतु रवानी का कुछ पता नहीं चला। बीती देर रात 1 बजे के करीब कैरा बेड़ा में पलास के पेड़ से लटका रवानी का शव मिला। तुरंत इसकी सूचना गोमियां पुलिस को दी गई। आनन फानन में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां अस्पताल में जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में मृतक की पुत्री अंजलि कुमारी ने बताया कि उसके पिता ड्यूटी से दोबारा घर ही नहीं लौटे। उसे पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही गोमियां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए अत्यं परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की बात कही। वहीं मृतक की दो बेटी और पत्नी का इस घटना के बाद से रो रो कर बुरा हाल है।
165 total views, 1 views today