पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
प्रहरी संवाददाता/फुसरो। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मकोली ओपी के सेंट्रल कॉलोनी में स्थित बंद आवास में सीसीएल कर्मी का शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि मिट्ठू उड़िया सीसीएल के ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम में टीआर के पद पर कार्यरत था। विगत 2 दिनों से काफी बीमार चल रहा था। उसका घर पर ही इलाज चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार जब घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने दरवाजा को खोला तो देखा मिट्ठू उड़िया सोया हुआ है। डॉ. ने जांच के बाद मिट्ठू उड़िया को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी लोगों ने चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो को दिया।
कार्तिक महतो ने कार्रवाई करते हुए मकोली ओपी के संजय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर केन्द्रीय आस्पताल के मर्चरी में रखने का आदेश दिया और परिजनों को सूचना देने के लिए कहा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
145 total views, 1 views today