विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian police station) के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी कर्मी रात सोने गया। सुबह फंदे से झूलता मिला उसका शव। पुलिस कर रही मामले की जांच।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय केदार भुईयां सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत था। वह स्वांग पुराना माइनस क्वार्टर क्रमांक- M/Q76 में रहता था। घरवालों के अनुसार सीसीएल कर्मी भुइयां 22 अगस्त की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गया।
दूसरे दिन 23 अगस्त की सुबह जब अपने कमरे से नहीं निकला। आशंका होने पर उसके पुत्रों एवं पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गले में फंदा लगाकर पंखे से झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना तत्काल गोमियां थाना को दी गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी आशीष खाखा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक बैंक से लोन लिया था।
जिसके एवज में उसके पेमेंट से 12 हजार रुपए प्रतिमाह कट जाता था। इससे उसे घर चलाने में काफी कठिनाई होती थी। जिससे वह काफी तनाव में रहता था। इस संबंध में थाना प्रभारी खाखा ने कहा कि अग्रिम कार्रवाई कर घटना की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल पर गोमियां थाना के अवर निरीक्षक धारमल मांझी, पुनित उरांव, अरविंद शर्मा, प्रवीण होरो आदि मौजूद थे।
237 total views, 1 views today