प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। पुलिस द्वारा 4 अप्रैल को गोमियां प्रखंड के हजारी मोड़ रेलवे लाइन से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर शव को अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पलिहारी गुरुडीह पंचायत रहिवासी 70 वर्षीय प्रेम शंकर साव उर्फ बुच्चु साव के रूप में की गयी है।
जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल के गोमियां बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच हजारी मोड़ के समीप पोल क्रमांक 46-9/11 के बीच वृद्ध का शव बरामद किया गया।
बताया जाता है कि वृद्ध बुच्चु साव बीते 3 अप्रैल की दोपहर 2 बजे अपने घर से खाना खाकर निकले। उसके बाद से ही वे लापता थे। परिजनों ने देर रात तक काफी खोजबीन की, उसके बाद भी वह नहीं मिले। देर रात्रि लगभग 11 बजे परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। बताया गया कि उनके पिता का शव रेलवे लाइन में है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे आरपीएफ उक्त स्थल पर पहुंची। साथ ही गोमियां थाना को सूचना दी गई। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर गोमियां पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
147 total views, 1 views today