प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो मे 19 जून की सुबह रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों से पुलिस द्वारा एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही आसपास के रहिवासियों की काफी भीड़ जुट गई। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान 36 वर्षीय मोहन रजक के रूप में किया।
जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा बेरमो थाना को सूचित किया गया। सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे। मृतक के पिता अमृत रजक ने पुलिस को बताया कि मृतक के दो पुत्र है। जिसकी उम्र 7 वर्ष तथा 5 वर्ष है।
उन्होंने बताया कि बीते 17 जून को रात्रि लगभग 10:30 बजे मेरे पुत्र को फोन कर बुलाया गया। उसके बाद से वह वापस नहीं आया। इसे लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया। उसने बताया कि वह गिरिडीह जिला के हद में इसरी चौधरी बांध का रहने वाला है। दिवंगत पुत्र मोहन रजक करगली बाजार बंगाली पाड़ा में परिवार के साथ रहता था।
मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि उसके पति वाहन चालक था। उसने आशंका जतायी कि उसके पति की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया गया। साथ हीं उसका मोबाइल भी अभी तक नहीं मिला है। बीच में एक बार ऑन भी हुआ, फिर स्विच ऑफ बता रहा है।
खबर मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के रहिवासियों की भीड़ लग गई। मौके पर बेरमो पुलिस पहुंचकर शव को थाने लाई और पोस्टमार्टम के लिए बोकारो भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल है।
मृतक अपने पीछे पत्नी दो पुत्र छोड़ गया। मृतक के बच्चों ने भी कहा कि मेरे पिता को किसी ने रात्रि में फोन करके बुलाया और मेरे पिता की हत्या कर दी। बच्चों द्वारा चार संदिग्ध का नाम बताया गया है।
इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा यह हत्या का मामला है। इसकी जांच की जा रही है। जिसने भी इस तरह का हरकत किया होगा वैसे अपराधियों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
190 total views, 1 views today