ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। दामोदर नदी में बहा 28 वर्षीय युवक चंदन शर्मा का शव तीसरे दिन 11 जनवरी को बरामद हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह (station Incharge Prashant Kumar Singh) ने मृतक के शव को बरामद कर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 9 जनवरी को नहाने के दौरान वह नदी की तेज धारा में बह गया था। मृतक तेनुघाट न्यू बस स्टैंड स्थित एक वाहन वॉशिंग सेंटर (Vehicle washing Center) में काम करता था। तीसरे दिन 11 जनवरी को उसका शव झीरकी पंप हाउस के निकट झाड़ियों में अटका हुआ मिला। वह मूलतः बिहार के नवादा जिले के महगाय का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार बीते 9 जनवरी की शाम काम करने के बाद वह दामोदर नदी के किनारे नहाने के लिए गया था। नहाने के क्रम में फिसलने से पानी की तेज बहाव में बह गया। हादसा के वक्त तेनुघाट बांध के नजदीक पिकनिक मना रहे कुछ लोगों ने उसे पानी में बहते देखा और शोर मचाया।
बताते चलें की तेनुघाट बांध का एक गेट खुला हुआ था। जिसके कारण नदी की धारा तेजी से बह रही थी। पिकनिक मनाने आए कुछ लोगों ने और बांध पर काम कर रहे लोगों ने तेनुघाट ओपी प्रभारी को इसकी सूचना दी।
प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर तेनुघाट डैम के फाटक को बंद करवाया और डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गई। लगातार तीन दिनों से मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीणों द्वारा दामोदर नदी के चप्पे-चप्पे पर निगरानी जमाए हुए थे और खोजबीन भी कर रहे थे।
बताते चलें कि 11 जनवरी की सुबह कुछ ग्रामीणों ने झीरकी पंप हाउस के पास झाड़ियों में शव को अटके हुए देखा। देखते ही इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दिया। सूचना पर थाना प्रभारी सिंह ने मृतक के शव को बरामद कर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए।
शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अंनत कुमार, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
इस दु:खद घटना पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया है। शव के खोज बिन में राहुल कुमार, राजेश कुमार, राजू महतो, देवाशीष कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, बितन उरांव, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
388 total views, 4 views today