प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के लहिया गांव के खेत में 19 जनवरी को संदेहास्पद स्थिति में एक अज्ञात ग्रामीण का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
खेत में शव मिलने की सूचना पाकर पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। वही जांच के बाद पुलिस ने शव की पहचान 38 वर्षीय रोहित मरांडी के रूप में किया, जो उपरघाट के पलामू पंचायत स्थित गीदरपटका गांव का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में पेंक थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस टीम लहिया गांव गई थी और शव को कब्जे में लेकर थाना ले लाई है।
जिसका पहचान रोहित मरांडी के रूप में कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थित में 20 जनवरी को करवाया जाएगा। कहा कि मृतक ग्रामीण रोहित को मिर्गी का बीमारी था। मौत के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
50 total views, 1 views today