खान क्षेत्र में सुरक्षा, पर्यावरण व् स्वास्थ्य को बनाए रखना आवश्यक-एस सुधीर
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। खान सुरक्षा उप निदेशक एस सुधीर की अध्यक्षता एवं सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक (खनन) कमल भास्कर द्वारा 25 अप्रैल को सेल गुवा माइंस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माइंस के उत्पादन प्रक्रिया एवं सुविधाओं का मुआयना किया गया। साथ हीं सुरक्षा नियमों का अनुपालन एवं उत्पादन प्रक्रिया का जायजा ली गई।
डीडीएमएस द्वारा सेल गुआ के लौह अयस्क उत्पादन व सुरक्षा नियमो की सराहना की गई। बताया गया कि सेल की लौह अयस्क खदान स्टील प्लांट की रीढ़ होती है। स्टील बनाने में इसका अहम् योगदान होता है। सेल गुवा लौह अयस्क खान के विस्तार की पूरी संभावनाए हैं एवं आनेवाले समय में गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा तथा लौह अयस्क खदान नई पृष्ठभूमि में दिखेगी।
सेल गुवा माइंस निरीक्षण के उपरांत खान सुरक्षा उप निदेशक ए सुधीर एवं मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता में एचआरडी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेल के दर्जनों पदाधिकारी व श्रमिक खासतौर पर प्रशिक्षण एवं माइंस के प्रति जानकारी ले रहे थे।
बैठक की अगुआई महाप्रबंधक सह खान सुरक्षा टीम अध्यक्ष एस पी दास, महाप्रबंधक यांत्रिक सीबी कुमार, महाप्रबंधक ओएचपी सेक्शन आर के सिन्हा, महाप्रबंधक विद्युत एस एम डी इकबाल कर रहे थे।
खान सुरक्षा उप निदेशक ने पहली बार सेल गुवा माईंस का निरीक्षण को यादगार एव स्मरणीय पल बताया। उन्होने खदान क्षेत्र में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सुरक्षा की कसौटी को अनिवार्य बताया। प्रतिक्रिया के तहत उन्होने कहा कि निरीक्षण से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है।
सेल गुवा माइंस मे उत्पादन की प्रक्रिया एवं व्यवस्था मे आधुनिक सुविधाओं, सुसज्जित मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।उन्होंने गुवा के पिछले बैठक के कई मुद्दों एवं बिंदुओं पर चर्चा कर माइंस में सुधार के प्रति हिदायत भी दी।साथ हीं कई तथ्यों को कर्मियों को बताया।
इस अवसर पर खान सुरक्षा कमेटी सचिव सह उप महाप्रबंधक मिलन नंदी, उप महाप्रबंधक निरंजन चौधरी के साथ-साथ सेल के अन्य दर्जनों पदाधिकारी में उप महाप्रबंधक कार्मिक नरेन्द्र कुमार झा, महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी, महाप्रबंधक आर के बंगा, उप महाप्रबंधक अनील कुमार, उप महाप्रबंधक संतोष माझी, सहायक महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियोर, सहायक महाप्रबंधक डी गांगुली आदि उपस्थित थे।
मौके पर खान सुरक्षा कमेटी के साथ-साथ उपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारी को माइंस क्षेत्र में उत्पादन क्षमता में वृद्धि एवं सुरक्षा के कई अनुकरणीय टिप्स दिए गए।
96 total views, 1 views today