एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। लोहरदगा जिला उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो (Lohardaga district deputy commissioner Dileep kumar toppo) की अध्यक्षता में 29 जुलाई को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी प्रखंडों में वैसे चिन्हित टोलों, मोहल्लों में प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया, जहां कोविड-19 का टीकाकरण बहुत कम हुआ है। वैसे प्रखंडों में टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया।
जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, शिक्षक/एनजीओ/धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनधियों को शामिल किया जायेगा। यह टीम कोविड-19 के टीकाकरण से संबंधित अफवाहों का खंडन करेगी। यह प्रचार प्रसार संबंधित विभाग/कार्यालय के प्रचार-प्रसार मद के कोष से कराया जाना है।
तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक दवाओं के क्रय करने का निर्देश जिला सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को दिया गया। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगर वज्रपात/सर्पदंश/घर गिरने आदि मामलों में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके आश्रित को आवश्यक प्रक्रिया त्वरित पूरी कर मुआवजा राशि दें।
उपायुक्त द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पेशरार/किस्को जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में वनों की कटाई की सूचना मिलती है, जिसे त्वरित रूप से रोकने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए वनों की महत्ता है। ऐसी स्थिति में वनों की कटाई करनेवालों पर कार्रवाई करें और वृक की कटाई रोकें।
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन नदियों, बड़े तालाबों, जलप्रपातों में खतरनाक स्पॉट हैं, उन्हें चिन्हित कर वहां चेतावनी से संबंधित बोर्ड लगाया जाय। इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी प्रतिवेदन दें कि उनके प्रखंड/अंचल में पिकनिक स्पॉट में कितने खतरनाक स्पॉट हैं।
बैठक में डीडीएमए कार्यालय को क्रियान्वयन, डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी सेंटर की स्थापना आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, डीडीएमओ विभाकर कुमार, डॉ शंभूनाथ चौधरी, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिद्धार्थ, श्रेया समेत अन्य उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today